आगंतुक गणना

4519776

देखिये पेज आगंतुकों

Visit of Farmers to ICAR-CISH on 11.01.2019

भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. में कृषको का भ्रमण

बागवानी विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम के एक भाग के तहत बक्शी-का-तालाब, लखनऊ से आये 60 कृषको ने दिनांक 11.01.2019 को भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., रहमानखेडा के सूक्ष्म सिंचाई तंत्र, पालीहाउस, एवं आम और अमरूद के बाग का भ्रमण किया। संस्थान के वैज्ञानिकों ने कृषको को आम के बाग के कायाकल्प और उनकी नवीनतम उत्पादन तकनीक के बारे में जानकारी दी तथा मौजूदा सत्र में बीमारी और कीट प्रबंधन के लिए सुझाव भी दिए। डॉ. शैलेन्द्र राजन, निदेशक-कें.उ.बा.सं. ने कृषको को आम के गुणवत्तायुक्त उत्पादन की जानकारी दी और साथ ही साथ संस्थान के अनुसंधान और विकास की गतिविधियों के बारे में बताया।

Sixty farmers belonging from Bakshi-Ka-Talab, Lucknow Participated in seminar programme organized by Horticulture Department, Uttar Pradesh and also visited the polyhouse, microirrigation system, mango and guava orchards on 11.01.2019. Scientists given information on rejuvenation and latest production technique of mango to the farmers and at a time also gave tips for disease and pest management to be followed in the current season. Dr. Shailendra Rajan, Director-CISH gave knowledge about production of quality mango and also briefed about research and development activities of the Institute.